साउथ इंडियन सिनेमा के गॉड रजनीकांत इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर में अपकमिंग फिल्म 'जेलर' की शूटिंग कर रहे हैं। इस मौके को उनके फैन्स हाथ से नहीं गंवाना चाहते। उनकी एक झलक पाने की चाहत में हजारों की तादात में लोग शूटिंग लोकेशन पर पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से वहां भीड़ लगी हुई है। फिल्म की शूटिंग लोकेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रजनीकांत की कार फैंस भीड़ ने घिरी नजर आ रही हैं। वीडियो जैसलमेर किले के बाहर का है। इसमें देखा जा सकता है कि फैन्स की भीड़ ने रजनीकांत की कार को घेर रखा है। कुछ फैन्स सुपरस्टार की कार के नजदीक जाकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं तो कोई तमिल बोली में उनका इस्तिकबाल कर रहा है। कुछ फैन्स ऐसे भी हैं, जो रजनीकांत से अगर संभव हो तो कार से बाहर आने की गुजारिश कर रहे हैं। रजनीकांत की कार के शीशे चढ़े हुए हैं, लेकिन उसमें से वे हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कार का शीशा थोड़ा सा नीचा कर कुछ फैन्स से हाथ भी मिलाया। कुछ लोग वहां फैन्स की भीड़ को कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं। रजनीकांत का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ में उनके कसीदे पढ़ रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "किंग आफ इंडियन सिनेमा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "एक चंद्रमा है, एक सूरज है, एक सुपरस्टार है।" एक यूजर ने लिखा है, लव यू थलाइवा।
जैसलमेर में ‘जेलर’ की शूटिंग कर रहे थालाइवा की कार को फैन्स ने घेरा
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/02/rajnikant-676x710.jpg)