नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिंच ऑस्ट्रेलिया के पहला ICC मेन्स T20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान भी थे। उन्होंने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल क्रिकेट खेला और इस दौरान सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वालों में शुमार हुए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए फिंच ने पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी है और वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं।