डबल चिन के साथ ग्लैमरस दिखने के कुछ आसान ट्रिक्स

कई महिलाओं के लिए डबल चिन उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस पर नेगेटिव इंपेक्ट छोड़ता है। जिस कारण वो डबल चिन को छुपाने की बहुत कोशिश करती हैं। कई महिलाएं तो डबल चिन को कम करने के लिए योग का भी सहारा लेती हैं। लेकिन डबल चिन एक ऐसी चीज है जो एक ही दिन में सही नहीं हो सकती है। ऐसे में कई महिलाएं मेकअप की मदद से डबल चिन को छुपाने की कोशिश करती हैं। डबल चिन के कारण अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से डरती हैं, क्योंकि कई बार वो डबल चिन को लेकर शर्मिंदगी भी महसूस करती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने डबल चिन को छुपा तो नहीं पाएंगी, लेकिन इन ट्रिक्स को फॉलो कर एक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। इन ट्रिक्स को फॉलो कर आपका कॉन्फिडेंश भी बढ़ेगा।

गालों और आंखों को करें हाईलाइट
डबल चिन को छुपाने के लिए आप ऐसा मेकअप कैरी करें जो आपके गालों और आंखों को हाईलाइट करें। मेकअप की मदद से गालों और आंखों को हाईलाइट करने से लोगों का ध्यान आपकी डबल चिन से हटकर आपके आंखों और गालों पर ज्यादा जाता है।

लिप्स को बनाए एक्ट्रेक्टिव
मेकअप में आपके लिप्स का कलर आपके पूरे लुक को बदल सकता है। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि आप कौन सा लिप शेड अपने लिप्स पर यूज कर रहे हैं। आप अपनी डबल चिन को छुपाने के लिए बोल्ड लिप कलर्स का ही इस्तेमाल करें। डार्क कलर के लिप शेड डबल चिन की जगह आपके चेहरे पर ध्यान आकर्षित करता है।

सही कपड़े करें कैरी
आपके टॉप का नेक डिजाइन आपके लुक्स को अलग दिखाने का काम करता है। ऐसे में डबल चीन के साथ आप किस तरह का आउटफिट कैरी करती हैं, इस बात से भी बहुत फर्क पड़ता है। आप अपनी ड्रेस से लोगों का ध्यान डबल चिन से आपके आउटफिट की ओर आसानी से खींच सकती हैं। इस दौरान आप अपनी नेकलाइन, कॉलरबोन और गले पर भी ध्यान दें। आप कोशिश करें कि स्कूप नेक टॉप कैरी करें। एक स्कूप नेक टॉप आपके गले और कॉलरबोन को बड़ा दिखाने में मदद करता है।

हेयरस्टाइल भी रखता है मायने
डबल चिन को हाइड करने में आपका हेयरस्टाइल भी काफी महत्व रखता है। ऐसे में आप ऐसा हेयरस्टाइल कैरी करें जो आपकी गर्दन पर न आए। बल्कि आपके डबल चिन के पास हो। क्योंकि आपके गर्दन के नीचे लटकते बाल आपके डबल चिन पर जोर देते हैं। जिस कारण लोगों का ध्यान आपके डबल चीन से ज्यादा आपके बालों पर जाता है। डबल चीन के साथ आप हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।

योग या सर्जरी के बिना भी आप अपनी डबल चिन को छुपाने के िलए इन चीट ट्रिक्स का यूज कर सकती हैं। इन ट्रिक्स को फॉलो कर आप आसानी से किसी भी पार्टी में जा सकती हैं। यहां तक कि आप अपने ऑफिस लुक्स के लिए भी इन ट्रिक्स को अपना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *