दीपक चाहर ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लिटन दास को वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करवा दिया.
खलील अहमद का पहला ओवर महंगा रहा. इस ओवर में उन्होंने आठ रन लुटाए. उम्मीदों के मुताबिक यह युवा तेज गेंदबाज टीम इंडिया को शुरुआत नहीं दिला पाया.
खलील अहमद के ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने डीप मिड विकेट की ओर चौका लगाकर बांग्लादेशी पारी का खाता खोला. पिछले मैच में खलील काफी महंगे साबित हुए थे. अब देखना होगा कि निर्णायक मैच में वह अपनी कैसी छाप छोड़ पाते हैं.
लक्ष्य का पीछा करने के लिए बांग्लादेश के ओपनर्स क्रीज पर आ गए हैं. लिटन दास और मोहम्मद नईम पारी का आगाज कर रहे हैं. वहीं खलील अहमद भारतीय अटैक की शुरुआत करेंगे.