लोगों को लगता है कि मॉइश्चराइजर लगाना काफी आसान है। लेकिन ऐसा नहीं है सिर्फ स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना, उसे रगड़ने से ही आपकी स्किन सॉफ्ट नहीं बनती है। स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना एक तरह का आर्ट है, सही तरीके से मॉइश्चराइजर लगाने से ही आपको हाइड्रेटेड, सॉफ्ट स्किन मिल सकती है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि मॉइश्चराइजर लगाते समय आप क्या गलतियां करते हैं, जिन्हें करना आज ही बंद कर देना जरूरी है।
हल्के हाथों से स्किन करें मॉइश्चराइज
कई लोगों का मानना है कि स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाते समय दबाव देने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा बना रहता है। स्किन अच्छे से मॉइश्चराइजर होती है। लेकिन ये सच नहीं है, अपनी स्किन पर हल्के हाथों से ही मसाज करना चाहिए। स्किन पर सॉफ्ट मसाज आपके स्किन को एक अलग ही ग्लो देने में मदद करती है।
अपने स्किन को पहचाने
कई बार हम सिर्फ टीवी पर एडवरटाइजमेंट देखकर अपने फेवरेट सेल्ब के दिखाए मॉइश्चराइजर को यूज करने लगते हैं। लेकिन वास्तव में एक्टर एक्ट्रेस उन मॉइश्चराइजर का खुद इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसलिए आप भी सिर्फ देखने या सुनने में सही लगने वाली मॉइश्चराइजर क्रीम का यूज न करें। कोई भी मॉइश्चराइजर क्रीम लेने से पहले अपने स्किन टाइप को जान लें। इसके बाद स्किन स्पेशलिस्ट से एक बार सलाह जरूर लें। अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग स्किन मॉइश्चराइजर मार्केट में मिलते हैं। गलत मॉइश्चराइजर लगाने से आपके स्किन को नुकसान भी हो सकता है।
ड्राई स्किन पर न लगाए मॉइश्चराइजर
अधिकतर लोग ड्राई स्किन पर सीधे मॉइश्चराइजर लगा लेते हैं। लेकिन ये मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका नहीं है। ड्राई स्किन पर डेड स्किन सेल्स की एक परत होती है जो मॉइश्चराइजर को अपके स्किन में नहीं जाने देती है। ऐसे में आप अपनी स्किन को पानी से हल्का गिला करके उसे किसी तौलिया या कपड़े से सुखाकर ही अपनी स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। आप नहाने के तुरंत बाद भी स्किन पर मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।
मॉइश्चराइजर को सोखने दें
अपनी स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आपको थोड़ी देर उसे ऐसे ही छोड़ देना चाहिए। आपकी स्किन जीतना ज्यादा मॉइश्चराइजर सोखेगी, उतनी ही सॉफ्ट बनेगी।
मॉइस्चराइजर को बदलना न भूलें
मौसम बदलने के साथ हमारा स्किन टाइप भी बदलता रहता है। ऐसे में आपको सिर्फ एक ही मॉइश्चराइजर के साथ अपनी लाइफ बीताने की जरूरत नहीं है। अपने स्किन के बदलने के साथ आप अपना मॉइश्चराइजर भी बदलते रहे। यहीं आपके स्किन के लिए जरूरी है।
रेगुलर मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल
कई लोग कभी दिन में 2 से 3 बार मॉइश्चराइजर का यूज करते हैं तो कभी पूरे दिन स्किन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते ही नहीं हैं। ये आपके स्किन के लिए सही नहीं है। ऐसे में आप कोशिश करें कि रोज एक नियम से अपनी स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। अपने इस रूटीन को टूटने न दें।