रायपुर
एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र मुरारी कुमार साहू ने शादी का झांसा देकर पीड़िता युवती से कई साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा और फिर शादी करने से इंकार कर दिया। युवती की रिपोर्ट पर गंज पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडिता ने गंज थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि शादी का झांसा देकर एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र मुरारी कुमार साहू ने उसके साथ शादी का झांसा देकर होटल के अलावा अन्य जगहों पर शारीरिक संबंध बनाया। युवक और युवती दोनों ही सूरजपुर के रहने वाले हैं इसलिए उनकी दोस्ती हो गई और इसी फायदा उठाकर वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। जब भी युवती शादी की बात करती तो वह बहाने बनाने लगा और एकाएक वह शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने गंज थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाई और पुलिस ने धारा 376(2)(एन), 506 भादवि के तहत मुरारी कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।