चैकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 36 लाख 48 हज़ार रुपये।

कटनी।

कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 7 में चाका बाईपास के पास पुलिस ने शनिवार देर रात वाहन जांच के दौरान एक कार से 36 लाख 48 हजार 120 रुपये नगद जब्त किए गए हैं।
कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने रविवार को बताया कि चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक अरुण पाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी एवं प्रधान आरक्षक नरेंद्र पटेल के द्वारा सतना मैहर की ओर से आ रही मारुति ब्रेजा कार क्रमांक क्रमांक एम. पी. 21 सीबी 2762 को चाका बाईपास के पास चेक किया, जिसमें 36 लाख 48 हजार 120 रुपये नगद बरामद हुए।

कार में बैठे मिले लकी नागबानी (35) पुत्र किशोर नागबानी निवासी बंगला लाइन थाना माधव नगर कटनी, पवन कलवानी (42) पुत्र हरिराम कलवानी निवासी हॉस्पिटल लाइन थाना माधव नगर कटनी, संजय गजवानी (41) पुत्र स्वर्गीय बृजलाल गजवानी निवासी बंगला लाइन थाना माधव नगर जिला कटनी, प्रेमचंद गजवानी (51) पुत्र स्वर्गीय बृजलाल गजवानी निवासी बंगला लाइन माधव नगर कटनी एवं नरेश पोपटानी (48) पुत्र गलोमल पोपटानी निवासी माधव नगर कटनी से नगदी ले जाते पाए जाने पर पूछताछ की गई, लेकिन वे संतुष्टि पूर्वक जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने नगद राशि को धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता में जप्त कर लिया गया है एवं प्रकरण को आयकर विभाग को सौंपा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अब तो बड़ी मात्रा में ले जा रहे नगदी के बारे में बताया है कि उन्होंने अपने व्यापार में सीधी सिंगरौली इत्यादि से कलेक्शन करके ला रहे थे, मौके पर पुलिस को उक्त राशि के संबंध में किसी प्रकार का बिल इत्यादि प्रस्तुत नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *