आगरा
आगरा की एक महिला से चलती कार में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने मैनपुरी निवासी और हाथरस में तैनात पुलिसकर्मी और जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान पर संगीन आरोप लगाया है। पुलिसकर्मी व जवान रिश्तेदार हैं और एक शादी के लिए छुट्टी पर आए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। महिला और दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया जा रहा है।
शिकोहाबाद पुलिस के अनुसार, आगरा की एक महिला की सीआरपीएफ जवान अभिषेक निवासी सिकेरा मटसेना फिरोजाबाद से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। दोनों का मिलना शुरू हो गया। सीआरपीएफ जवान और पुलिसकर्मी धर्मेंद्र निवासी शाहजहांपुर घिरोर, मैनपुरी आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों शिकोहाबाद क्षेत्र में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर आए थे। महिला का आरोप है कि उसे सीआरपीएफ जवान ने मिलने को बुलाया था। मैनपुरी रोड पर कार में उसने और उसके रिश्तेदार पुलिसकर्मी दोनों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने थाना शिकोहाबाद पहुंचकर गुरुवार को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने पुलिस कर्मी और सीआरपीएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसपी ग्रामीण, रणविजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक महिला ने घिरोर, मैनपुरी निवासी पुलिसकर्मी और फिरोजाबाद निवासी सीआरपीएफ जवान पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिससे सही प्रकार से जांच हो सके। आरोपी पुलिसकर्मी वर्तमान में हाथरस में तैनात हैं, जबकि सीआरपीएफ जवान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर क्षेत्र में तैनात है। दोनों फिलहाल छुट्टी पर आए हैं।