बरेली में बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन की टक्‍कर में कार सवार तीन दोस्‍तों की दर्दनाक मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों 

 बरेली 
यूपी के बरेली में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्‍कर मार दी। इससे तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्‍य घायल हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों युवक एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। 

हादसा, गुरुवार आधी रात के बाद करीब दो ढाई बजे गांधी उद्यान से कैंट की ओर जाने वाली सड़क पर बरेली क्लब के पास हुआ। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि युवक एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी पीछे से आए किसी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंट के गांव बुखारा निवासी 24 वर्षीय विशाल, झील गौटिया निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र और कांधरपुर निवासी 26 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई। दिग्विजय, देव और अनिल कुमार नाम के तीन युवक घायल हुए हैं। तीनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 

मोर्चरी में रखवाए गए शव

हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां तीन को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिए गए। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *