लखनऊ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए 10 फरवरी यानी की आज तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज GIS 2023 के जरिए पूरा विश्व बदलते उत्तर प्रदेश के विकास की नई कहानी देखेगा। लखनऊ में आज से शुरू होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS) में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को बदलते और निखरते उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी। संवरते उप्र का यह स्वरूप दिखेगा वृंदावन योजना स्थित यूपीजीआइएस आयोजन स्थल के प्रदर्शनी क्षेत्र में।
लखनऊ के वृंदावन योजना में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में देश-दुनिया की दिग्गज कारपोरेट हस्तियां उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में साझीदार बनती दिखाई देंगी। यूपीजीआइएस-23 के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तावित निवेश न सिर्फ उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर को गति देगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन का जरिया बन युवाओं के सपनों को भी साकार करेगा।