नई दिल्ली
ChatGPT का कॉम्पेटीशन बढ़ता जा रहा है। अब Microsoft ने अपना नया Bing सर्च पेश कर दिया गया है। तकनीकी लैंग्वेज में बताए तो यह नया Bing ब्राउजर ChatGPT इंटीग्रेशन लाता है। साथ ही यह यूजर के सवालों के समझता है और उनके जवाब आसान भाषा में (ह्यूमन लैंग्वेज) उपलब्ध कराता है।
जानें नई Bing के बारे में:
नया Bing अब सभी प्लेटफॉर्म पर सभी Bing यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें Edge, Bing ऐप, वेब समेत काफी कुछ शामिल है। कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि इस सर्विस के तहत ज्यादा फीचर्स जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दें कि Microsoft ने यूजर्स के लिए एक नया वेटलिस्ट प्रोग्राम बनाया है। यह प्रोग्राम उन यूजर्स के लिए है जो Bing सर्च इंज के नए AI आधारित फीचर्स का अर्ली एक्सेस चाहते हैं। अगर आप भी अर्ली एक्सेस चाहते हैं तो आपको भी साइन-अप करना होगा। यह कैसे करना है हम आपको यहां बता रहे हैं।
नए Bing पर कैसे करें साइनअप:
सबसे पहले अपने पीसी या स्मार्टफोन के ब्राउजर पर जाएं और www.bing.com खोलें। फिर आपको एक पेज दिखाई देगा जिसमें एक डायलॉग बॉक्स होगा। यहां आपको यह बताया जाएगा कि अपडेटेड Bing में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।
इन विकल्पों को करें क्लिक:
फिर आपको Learn More बटन पर टैप करना होगा। यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां पर Bing के नए फीचर्स के सपोर्टेड फीचर्स की जानकारी दी जाएगी। फिर आपको Join the waitlist ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
वेटलिस्ट में करें रजिस्टर:
अगर आपने पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉगइन किया होगा तो आपको एक मैसेज दिखाई दे जाएगा कि Great! You are on the waitlist. अगर नहीं, तो आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉगइन करने कहा जाएगा। लॉगइन करने के बाद आपको यही मैसेज दिखाई देगा।