‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की अगली सीरीज Fast X का ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड की बेहतरीन सीरीज में से एक है 'फास्ट एंड फ्यूरियस', जिसका क्रेज़ भारतीय दर्शकों पर भी खूब नजर आता है। ये सीरीज अपने जबरदस्त एक्शन और तूफान से बातें करने वाली कार राइड्स को लेकर खूब फेमस है और अब इसी सीरीज की अगली फिल्म 'फास्ट एक्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

शानदार हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फास्ट एक्स' का ऑफिशियल ट्रेलर मेकर्स ने आज शुक्रवार को रिलीज कर दिया है। ट्विटर पर मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया है। Fast and Furious 10 यानी यह सीरीज Fast X के नाम से रिलीज हो रही है, जिसका ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- सड़क जहां खत्म होती है सफर वहां से शुरू होता है।

Louis Leterrier निर्देशित इस फिल्म में विन डीजल( Vin Diesel),जैसन मोमोआ (Jason Momoa), Jason Statham, john Cena, Brie Larson, Tyrese Gibson, Ludacris, सुंग कांग, चार्लीज थेरॉन, डेनिएला मेलचियर जैसे कई बड़े स्टार्स हैं। फिल्म में विन डीजल फिर डोम टोरटो के रोल में नजर आ रहे हैं।

चर्चा है कि यह फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की आखिरी फिल्म होगी। विन डीजल ने मीडिया से बातचीत में इस ओर इशारा करते हुए कहा भी था कि ये फ्रेंचाइजी बहुत लंबी चली है और इसका अंत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *