भोपाल
राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में स्थित सेमरा में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की उस समय अचानक तबीयत बिगड़ गई, जब वह अपने छोटे भाई के निधन के बाद सुभाष नगर विश्रामघाट में उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो रहा था। विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार में मौजूद लोग तुरंत बुजुर्ग व्यक्ति को आटो से लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी उमेश चौहान के मुताबिक सात फरवरी को 45 साल के किशनलाल की थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। बाद में पता चला कि उसकी छोला में ट्रेन से कटकर मौत गई है। उस समय उसकी पहचान होने से पहले ही उसके शव को पंचनामा बनाकर भदभदा विश्रामघाट पर लावारिश समझकर दफना दिया गया था। स्वजनों को जब उसके ट्रेन से कटने की जानकारी मिली, तो मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद शुक्रवार को शव को कब्र से दोबारा निकालकर शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा था। उसमें शामिल होने के लिए मृतक का 65 साल का भाई भैया लाल भी पहुंचा था। जहां पर उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घर में पसरा मातम, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल :- परिवार में कुछ दिन के भीतर ही दो सदस्यों की मौत से मातम का माहौल है और मृतक के स्वजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। सेमरा के हर घर में इस घटना की चर्चा है।