यह बात तो हम सभी को पता है कि हर कोई लड़िकियों को प्रपोज़ करने का तरीका ढूंढ़ते ही रहते है और कई अलग तरीके अपनाते भी है. वही यूके में भी एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया और वो भी ऐसे अनोखे तरीके से कि शायद ही ऐसा कभी किसी ने किया होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने इंग्लैंड के ‘गॉड्स ऑफ इंक टैटू स्टूडियो’ जाकर अपनी छाती पर एक टैटू गुदवाया, जिसपर अंग्रेजी में लिखा था, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी’. सिर्फ यही नहीं, साथ में ‘हां या ना’ जवाब के लिए भी दो अलग-अलग खाने बने हुए थे. वही इस बात का खुलासा हुआ है कि, जब शख्स यह अनोखा टैटू बनवाकर अपनी गर्लफ्रेंड के पास आया तो उसे देखकर उसके भी होश उड़ गए, हालांकि बाद में लड़की ने ‘हां’ वाले खाने पर टिक किया और अपने ब्वॉयफ्रेंड के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया.