OnePlus कंपनी नहीं करने जा रही OnePlus 11 Pro और OnePlus 11T स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली

OnePlus ने हाल ही में OnePlus 11 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यूजर्स को उम्मीद थी कि OnePlus अपने पुराने ट्रेंड को फॉलो करते हुए OnePlus 11 Pro या फिर OnePlus 11T स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि OnePlus की तरफ से साफ कर दिया गया है कि फिलहाल कंपनी की योजना इस साल OnePlus 11 Pro और OnePlus 11T स्मार्टफोन लॉन्च करने की नहीं है।

कंपनी नहीं लॉन्च करेगी नया मॉडल
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन को भारत में मिड-रेंज में पेश किया गया था। इसी साथ OnePlus की तरफ से मिड रेंज OnePlus 11R को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में कंपनी कोई नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं पेश करेगा।

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक कार्ड से 1,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा। OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Samsung QHD+ LTOP डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 3.0 एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 1300 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 है। OnePlus 11 स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 सपोर्ट दिया गया है। फोन एड्रेनो 740 GPU सपोर्ट दिया गया है। फोन ऑक्सीजन ओएस के साथ एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

OnePlus 11 की बैटरी
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में 16GB रैम और LPDDR5x स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 11 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *