नई दिल्ली
Apple iPhones के साथ Valentine Day ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के तहत iPhone 14 समेत iPhone 14 Plus को आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन फोन्स पर 43,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट सभी उपलब्ध ऑफर लगाने के बाद मिलेंगे। iVenus ने एक लेटेस्ट ऑफर पेश किया है। इन दोनों फोन्स को कितने कम में खरीदा जा सकता है ये हम आपको यहां बता रहे हैं।
iPhone 14-iPhone 14 Plus पर मिल रहा डिस्काउंट:
इसके तहत वेनिला iPhone 14 को न्यूनतम 37,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस डिस्काउंट में 8,000 रुपये का स्टोर डिस्काउंट और 4,000 रुपये का HDFC बैंक डिस्काफंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। कुल डिस्काउंट इस फोन पर 42,000 रुपये का है जो फोन की वास्तविक कीमत के 50 फीसद से भी ज्यादा है।
मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसे 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें Super Retina XDR स्क्रीन दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है।
iPhone 14 Plus की बात करें तो इसे सभी डिस्काउंट के बाद 46,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ स्टोर डिस्काउंट 9,000 रुपये का है। वहीं, बाकी के ऑफर्स iPhone 14 जैसे ही हैं। इस फोन पर कुल मिलाकर 43,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 89,900 रुपये है। यह इसके 128 जीबी वेरिएंट का प्राइस है। इसमें 6.7 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा और चिपसेट दोनों फोन्स का एक जैसा है।