अयोध्या
ओडिशा में रहने वाली युवती ने पूर्व में यलो जोन में तैनात सिपाही पर बलात्कार का आरोप लगाकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। लड़की ने आरोप लगाया है कि बहला-फुसलाकर अशर्फी भवन चौराहे पर स्थित एक होटल में ले गया। भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद रेप किया।
पीड़िता के मुताबिक वो ओडिशा में रहकर नेटवर्किंग और इंश्योरेंस का काम करती है। बीते वर्ष 19 नवंबर को वह अयोध्या घूमने आई। इस दौरान उसकी मुलाकात कानपुर निवासी हिमांशु कुमार से हो गई। हिमांशु पुलिस में कांस्टेबल है जिनकी पोस्टिंग थाना खीरी जनपद प्रयागराज में है। हिमांशु उन्हें बहला-फुसलाकर अशर्फी भवन चौराहे पर स्थित एक होटल में ले गया। भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद अनैतिक कार्य किया।
पीड़िता कहना है उसने आपत्तिजनक कुछ वीडियो भी बना लिए थे। उसी को वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक गलत काम किया। किसी तरह होटल से निकलकर पुलिस से संपर्क किया तो तैनाती स्थल पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई। प्रयागराज के एसएसपी से शिकायत करने के बाद जांच हुई और मुकदमा अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ।
कोतवाल मनोज कुमार ने बताया आरोपी सिपाही की तैनाती घटनाक्रम की तारीख में येलो जोन में थी।जांच की शुरुआत में पता चला है कि सिपाही और युवती पहचान पहले से थी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यहां पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।