भोपाल
‘ए बकवास की बात नहीं करना मुझसे बता दिया मैंने उल्टे-सीधे शब्द का प्रयोग नहीं करना नहीं तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी।’ इस अंदाज में छतरपुर जिले के लवकुश नगर के थाना प्रभारी हेमंत नायक किसी आम आदमी से नहीं बोल रहे, बल्कि उनका यह तीखा और बदतमीजी वाला अंदाज चंदला के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति से था। दुर्व्यवहार का शिकार हुए विधायक ने जब रात भर थाने पर धरना दिया। सुबह एसपी सचिन शर्मा ने थाना प्रभारी को हटाकर लाईन अटैच किया। घटना रविवार रात को छतरपुर जिले के लवकुश थाने की है। यहां पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें से एक पक्ष के शिकायत दर्ज नहीं करने पर भाजपा विधायक राजेश प्रज्ञापति थाने पहुंचे। यहां पर जब उनकी नहीं सुनी गई तो वे थाने के गेट पर धरना देकर बैठ गए।
इस अंदाज में बोले टीआई
वायरल वीडियो में थाना प्रभारी तैश में विधायक से बोल रहे हैं कि विधायक जबरन झूठे मुकदमे कायम करवा रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि चिल्लाएं नहीं। जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि क्यों ना चिल्लाएं। जबदरस्ती थाने पर बैठोगे। इसके बाद उन्होंने विधायक से कहा कि ए बकवास की बात नहीं करना मुझसे बता दिया मैंने उल्टे-सीधे शब्द का प्रयोग नहीं करना नहीं तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी।
छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंचे थे विधायक
मामला विधायक के मुडेरी गांव का था। जहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसकी शिकायत थाने पर जब चार घंटे तक नहीं लिखी गई तब विधायक थाने पहुंचे और शिकायत लिखने को कहा। जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह गेट पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गये।