कलेक्टर द्वारा मरीज को फूड बास्केट किया गया भेट
सिंगरौली
अक्सर देखने को मिलता है कि टी.बी के मरीजो को लेकर समाज में अनेक भ्रंतिया है लोग इस बिमारी को कलंक के रूप में देखते है।इसी भ्रम को दूर करने तथा देश को 2025 तक टी.बी. रोग से मुक्त करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी रोग मुक्त भारत अभियान को लांन्च किया गया है।पूरे देश में इस अभियान को जन अंदोलन बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ निक्क्षा मित्र योजना की सुरूआत की गई है। जिसे आम आदमी भी अपनी सहभागीता कर सकते।
जिले में आज कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा टी.बी रोग से पिड़ित मरीज भागीरथी शाह उम्र 81 वर्ष पिता स्वर्गीय दुलेश्वर शाह निवासी वार्ड क्रमांक 29 को गोद लेकर जिले में इस अभियान की सुरूआत की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री परमार के द्वारा रोगी मरीज को पौष्टिक फूड बास्केट भी प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री परमार के द्वारा जिले के जन प्रतिनिधियो, समाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो सहित आम नागरिको से आग्रह किया गया गया है वे सब इस अभियान में जुड़कर 2025 तक देश को टी.बी रोग मुक्त करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चि करे।