दुर्ग
नगर पालिक निगम ने शिवनाथ तट पर महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्यपालन अभियंता आर. के. पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया साथ अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौपी। महापौर धीरज बाकलीवाल के निदेर्शानुसार शिवनाथ तट पर श्रद्धालुओं की आस्था के तहत् बर्फ का शिव लिंग स्थापित किया जावेगा।
18 फरवरी को भव्य शिवनाथ महोत्सव मंडई मेला का आयोजन किया जाएगा जहां सुबह 5 बजे दुर्ग शहर की प्राणदायिनी नदी शिवनाथ की महाआरती एवं सुबह 7 बजे महाआरती होगा। इस संबंध में सांस्कृतिक विभाग प्रभारी अनूप चंदनिया ने कहा कि रूप-रेखा तैयार कर प्रेषित किया गया है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिवनाथ तट पर महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शहर की आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से पर्व मेला का स्वरूप देने नदी मार्ग में छोटे दुकानदारों के लिए स्टाल बनाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने कहा है।