रायपुर। अपने ऊटपटांग बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फिर एक विवादास्पद बयान दिया है। लखमा ने प्रदेश की सड़कों की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी हैं। मंत्री के इस तरह के बयान को लेकर भाजपा ने उन्हें आढ़े हाथों लिया है और कांग्रेस पार्टी के संस्कारों पर सवाल उठाए हैं। धमतरी जिले के कुरूद में आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लखमा ने कुरूद क्षेत्र में सड़कों की हालत को लेकर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की बेरुखी की वजह से उनके क्षेत्र की सड़क पूरी तरह गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। कुरूद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का निर्वाचन क्षेत्र रहा है।
यहां के नगर पंचायत पर भी भाजपा का ही कब्जा रहा है। इसके बाद मंत्री लखमा ने कुरूद और कोंटा विधानसभा के विकास की तुलना की। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र (कोंटा) की सड़कें जा कर देखिए, हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब कुरूद क्षेत्र की सड़कें वे खुद दुरूस्त करवाएंगे।
मंत्री के इस तरह के बयान को लेकर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है। भाजपा नेताओं ने पार्टी सांसद हेमा मालिनी को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि लखमा ने जिस तरह का बयान दिया है, वह अत्यंत निंदनीय है। इससे कांग्रेसी संस्कारों का पता चलता है। कांग्रेसी नेता देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने से भी नहीं झिझकते। किसी महिला सांसद के लिए इस तरह की टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है।