राम मंदिर निर्मांण के लिए दान किए एक लाख रुपये…रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे

रायपुर। राम मंदिर के मसले पर सर्वोच्च न्यायालय से पक्ष में फैसला आने के बाद लोग अब मंदिर निर्मांण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मंदिर के निर्मांण में लोग श्रम दान को आतुर हैं साथ ही आर्थिक रूप से भी सहयोग करने में जुटे हैं, ताकि भगवान राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य मंदिर स्थापित हो सके। राजधानी रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने भी राम मंदिर के निर्मांण में दान देने का ऐलान किया है। महापौर प्रमोद दुबे राम मंदिर निर्मांण के लिए गठित होने वाली समिति को एक लाख एक हजार एक रुपये दान स्वरुप देंगे। साथ ही रायपुर नगर निगम के सभी पार्षदों से भी उन्होंने अपील की है कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए एक माह का अपना वेतन दान करें।

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि लंबे समय से दो समुदायों के बीच चले आ रहे कानूनी विवाद का समाधान होना खुशी की बात है। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद लोगों में आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा। देश में समुदायों के बीच अब इस तरह का कानूनी विवाद न पनपे यह भी जरूरी है। इस विवाद के निराकरण के साथ अब राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। इसके लिए जो जितना सक्षम है, उतना सहयोग करे। मस्जिद के लिए पृथक भूमि दिए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की भी महापौर ने सराहना की।

बता दें कि पिछले शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय से चले आ रहे राम जन्मभूमि विवाद पर अपना ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि राम जन्मभूमि में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाए। कोर्ट ने कहा है कि ट्रस्ट बनाकर मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर मंदिर निर्माण के लिए नियम बनाने को कहा गया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्षकार को अन्य जगह पर पांच एकड़ जमीन देने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *