रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी ने सभा के लिए चयनित जगह में परिवर्तन कर दिया है। पहले यह सभा नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन के पास होने वाली थी लेकिन अब कृषि विश्वविद्यालय के पास ग्राम जोरा के मैदान में होगी। बुधवार की सुबह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर और कोषाध्यक्ष पवन बंसल रायपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी शैलजा के साथ अधिवेशन स्थल गए और तैयारियों को देखा। इस मौके पर मुख्य डोम का नाम दिवंगत कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के नाम पर करने का ऐलान किया।
कांग्रेस की जनसभा स्थल को बदले जाने पर कुमारी शैलजा ने बताया कि पुरखौती मुक्तांगन के सामने स्थित मैदान छोटा थाद्य जनसभा में देशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगेद्य इस वजह से जनसभा स्थल को बदला गया।