नई दिल्ली
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत राशन (गेहू-चावल) का नि:शुल्क वितरण 17 फरवरी तक किया जाएगा। राशन की उठान न हो पाने के कारण राशन वितरण की तारीख को दो दिन बढ़ाया गया है। अभी तक राशन वितरण की अंतिम तारीख 15 फरवरी निर्धारित थी।
डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राशन के नि:शुल्क वितरण के साथ ही अंत्योदय कार्डधारकों को तीन माह (अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर) की चीनी भी वितरित की जा रही। चीनी के लिए अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से भुगतान करना होगा।