रायपुर
अर्पण कल्याण समिति द्वारा बजाज कालोनी, सेक्टर1, राजेन्द्र नगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में मातृ-पितृ दिवस मनाया गया। स्कूल में बच्चों को संस्कारवान बनाने तथा भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने इस तरह के आयोजन किए जाते हंै। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मूक-बधिर बच्चों ने माता-पिता की पूजा अर्चना कर आरती उतारी तथा पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बच्चों ने माता-पिता का मुंह मीठा कराया। इसी मौके पर राजिम के तहसील दार बसु मित्र दीवान ने अपने पिता बेमेतरा निवासी बसु बंधु दीवान का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया।
उन्होंने बच्चों में चाकलेट, मिठाई, का वितरण कर फल का जूस पिलाया। वसुमित्र दीवान ने कहा कि यह अवसर मेरे लिए यादगार रहेगा। इन बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम के अध्यक्ष व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि इन बच्चों से हमें जनसेवा करने की ताकत व प्रेरणा मिलती है। मातृ-पितृ दिवस पर समाज सेविका श्रीमती पिंकी शुक्ला बच्चों के लिए स्कूल को सिलिंग पंखा भेंट किया। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि इन बच्चों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, मृत्युंजय शुक्ला, प्राचार्या शुक्लाजी, मोनिका गुप्ता आदि मौजूद थे।