छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों की रचनाओं का हिंदी में अनुवाद करने की मांग
रायपुर, 12 नवम्बर 2019
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास व पर्यावरण, विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से आज राजधानी स्थित उनके शासकीय निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण, पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान 2019 से विभूषित श्री सैयद अय्युब मीर अली मीर ने सौजन्य भेंट की। श्री अकबर ने श्री मीर अली मीर को पंडित सुन्दर लाल शर्मा सम्मान मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साहित्य एवं आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में स्थापित पंडित सुंदरलाल सम्मान से मीर अली मीर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित राज्योत्सव में 1 नवम्बर 2019 को अलंकृत किया गया था। मंत्री श्री अकबर से चर्चा करते हुए श्री मीर अली मीर ने छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए राज्य शासन के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता जताई। इस दौरान मंत्री श्री अकबर से उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्यकारों को देश व्यापी पहचान दिलाने इन साहित्यकारों की रचनाओं का हिंदी भाषा में अनुवाद राज्य शासन द्वारा कराया जाये। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग भाषाओं के साहित्यकारों की रचनाओं का हिंदी में अनुवाद शासन द्वारा कराया गया है।