नई दिल्ली
कई बार हम एक ही फोन में दो सिम इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इन दोनों सिम पर ही WhatsApp भी एक्टिव होता है। अब कंफ्यूजन कई बार ये हो जाती है कि एक ही फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट कैसे चलाए जाएं। वैसे तो कंपनी ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दी है जिससे आप एक नंबर से कई डिवाइसेज में वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन एक ही फोन में दो ऐप का इस्तेमाल करना आज भी कई लोगों को नहीं आता है।
बता दें कि कुछ स्मार्टफोन निर्माता जैसे Oppo, Xiaomi, Vivo, Huawei, Samsung, OnePlus, Realme अपने स्मार्टफोन्स में Dual Apps सपोर्ट देते हैं जो आपको एक ही फोन में दो एक जैसी ऐप चलाने की अनुमति देते हैं। इन्हीं के जरिए आप बिना थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करें एक ही फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट चला पाएंगे। आइए जानते हैं कैस।
एक ही फोन में चलाएं दो वॉट्सऐप अकाउंट:
सबसे पहले आपको अपने फोन की डिवाइस सेटिंग्स में जाना होगा। फिर आपको स्क्रॉल डाउन करना होगा और Apps पर जाना होगा।
जब आप Apps पर क्लिक कर देंगे तो आपको Dual Apps का विकल्प मिलेगा इस पर टैप कर दें। फिर आपको Create पर टैप करना है।
इसके बाद ड्यूल ऐप सपोर्टेड ऐप्स में से WhatsApp को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Dual Apps के आगे टॉगल ऑन कर देना होगा और थोड़ा इंतजार करना होगा।
फिर आपको ऐप लॉन्चर पर जाना होगा। फिर ड्यूल ऐप आइकन वाले WhatsApp पर जाना होगा।
इसके बाद आप अपने सेकेंड नंबर के साथ WhatsApp पर इस्तेमाल कर सकते हैं।