खैरागढ़
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में हिंदी के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजन यादव को अधिष्ठाता के साथ-साथ अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उक्ताशय का आदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा जारी किया गया है।
उक्त आदेश के मुताबिक प्रो. डॉ. राजन यादव अब दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता एवं हिंदी के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, कला का इतिहास एवं सौंदर्य शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष होंगे। गौरतलब है कि प्रो. डॉ. राजन यादव हिंदी के विद्वान होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता हैं। हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। उनके बेहतर संयोजन में राष्ट्रीय स्तर की अनेक कार्यशालाएं संपन्न हो चुकी हैं। उनकी नियुक्ति पर कुलपति डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो.डॉ. आईडी तिवारी, सभी डीन समेत पूरे विश्वविद्यालय परिवार तथा उनके परिचितों और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं व्यक्त की है।