रायपुर
चिराग फाउंडेशन एवँ ग्रीन आर्मी के सँयुक्त तत्वाधान में वृंदावन हाल सिविल लाइन में सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने वाले 30 से अधिक व्यक्तियों को पर्यावरण ऋषि सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रीन रत्न अवार्ड जो कि ग्रीन आर्मी का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से श्री रवि ठाकुर को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम डीएफओ श्री विश्वेश कुमार एवँ पूर्व प्रबंध संचालक छ. ग. पर्यटन विकास निगम रायपुर पी. एन. भौमिक के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री विश्वेश कुमार ने कहा ग्रीन आर्मी लगातार पर्यावरण के छेत्र में कार्य कर रही है वनमंडल आपके इस मुहिम में साथ रहेगी। पी. एन. भौमिक ने कहा कि संख्या भले पांच हो किन्तु सजग कार्य करने वाले हो तथा सम्मानित व्यक्तियो की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है। ग्रीन आर्मी संस्थापक अभिताब दुबे ने कहा कि आने वाले समय में गर्मी की तपिश और बढने वाली है , हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर रायपुर को ग्रीन रायपुर बनाना है। साथ ही बोरियाखुर्द स्थित गजराज बांध को बचाने के लिए शासन प्रशासन से मांग किया गया। संस्था अध्यक्ष श्री मोहन वल्यार्नी ने वनमंडल अधिकारी जी से इस वर्ष वृक्षारोपण के लिए 3 से 4 फिट पौधे प्रदान करने के लिए प्रस्ताव रखे।
यह कार्यक्रम श्रीमती मोनिका बागरेचा के कुशल मंच संचालन एवँ श्री रवि ठाकुर एवँ श्री मोहन वल्यानी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से डीएफओ विश्वनाथ मुखर्जी, हुलास पाठक, प्रमुख वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, श्रीमती आशा भावनानी, वर्मी कंपोस्ट एक्सपर्ट एवं उद्यमी, ग्रीन विंग चेयर पर्सन हरदीप कौर, वाइट विंग चेयर पर्सन गुरदीप टुटेजा, ब्राउन विंग चेयर पर्सन डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर उपस्थित थे।