रायपुर
रायपुर जिले के आरंग शासकीय बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ डहरिया ने छात्रों और प्रध्यापकों सहित कालेज परिवार के सभी सदस्यों को वार्षिक सम्मेलन की शुभकामनाएं दीं। मंत्री डॉ. डहरिया ने आरंग कॉलेज के लिए भूमि दान करने वाली दानदात्री मनियारी बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। डॉ. डहरिया ने कालेज के 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कम्प्यूटर लैब का भूमिपूजन किया।
मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस अवसर पर महाविद्यालय के विकास के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा। इसमें मंच आॅडिटोरियम निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, बाउंड्रीवॉल एवं गेट के लिए 20 लाख रुपए तथा कॉलेज के आवश्यकता अनुसार अन्य कार्य के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की गई राशि शामिल है।