रायपुर। राजधानी के ‘द रेडिएंट वे’ स्कूल में एडवेंचर गेम्स के दौरान एक छात्रा स्कूल की दूसरी मंजिल से छात्रा गिर गई। दूसरी मंजिल से गिरने बाद छात्रा की हालत काफी गंभीर है। छात्रा चौथी क्लास में पढ़ती है, फिलहाल छात्रा रायपुर AIIMS में ICU में भर्ती हैं। छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराया है। खास बात यह है एडवेंचर गेम्स के दौरान स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही किए गए थे।
बता दें कि इस घटना से स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आयी है। यह घटना उस समय हुई जब छात्रा एडवेंचर कर रही थी, तभी अचानक रस्सी में बंधी क्लिप टूट गई और बच्ची सीधे दो मंजिल नीचे जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उसका पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया इसके साथ ही उसे शरीर में भारी चोट आयी है।