धमतरी, 13 नवंबर 2019
कलेक्टर श्री रजत बंसल ने डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष मिश्रा को उन्हें सौंपे गए प्रभार शाखाओं के साथ-साथ नोडल अधिकारी, कौशल विकास का प्रभार भी अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सौंपा है। गौरतलब है कि पूर्व में यह दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री डी.सी.बंजारे को सौंपा गया था, उसे संशोधित करते हुए अब डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष मिश्रा को सौंपा गया है।