लोगों में दोबारा से डंब फोन को लेकर बढ़ी दीवानगी

नई दिल्ली

दुनियाभर में पिछले कुछ वक्त में फीचर फोन की डिमांड बढ़ी है। आपको ऐसा जानकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच यही है। ऐसे में अगर आपके घर में पुराने फीचर फोन पड़ा है, तो उसे आप बेचकर कमाई कर सकते हैं। फीचर फोन की डिमांड बढ़ने की वजह से पुराने फोन को अच्छी कीमत मिल सकती है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर फीचर फोन की बिक्री कहां की जाएं, तो बता दें कि यूज्ड फीचर फोन को Getinstacash, cashify, recycledevice और Flipkart से बेचा जा सकता है। इन वेबसाइट से फीचर को अच्छी कीमत मिल सकती है।

क्यों बढ़ रही डंब फोन की डिमांड
दरअसल सिक्योरिटी रीजन और सस्ते होने की वजह से डंब फोन की डिमांड बढ़ रही है। साल 2018 से 2021 के दौरान डंब फोन की सर्च में 89 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यूके में हर 10 में से एक मोबाइल यूजर डंब फोन का इस्तेमाल करता है। इनकी कीमत 2000 से 4000 रुपये के बीच होती है।

क्या होते हैं डंब फोन
डंब फोन पुराने जमाने वाला की पैड वाला फोन होता है। जिसकी प्लास्टिक बॉडी होती है। साथ ही एक छोटी स्क्रीन और कीपैड होता है।

स्मार्टफोन नहीं डंब फोन खरीद रहे लोग
ऐसा माना जा रहा है कि लोग फीचर फोन से स्मार्टफोन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। हालांकि यह पूरी तरह से सच नहीं है। एक वक्त तक स्मार्टफोन की डिमांड हाई थी। लेकिन अब पैटर्न बदल चुका है। ऐसे में लोग स्मार्टफोन के साथ ही फीचर फोन की तरफ लौट रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल पर इंसान की याददाश्त पर बुरा असर पड़ता है। सात ही लोग किसी काम पर ध्यान कम लगा पाते हैं। इससे काम पर सीधा असर पड़ता है। इसके अलावा लोगों में निगेटिविटी बढ़ रही है। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा चोरी जैसी घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे में एक बार दोबारा से डंबफोन की डिमांड बढ़ी है। अगर भारत की बात करे, तो यहां पिछले 3 साल में स्मार्टफोन की शिपमेंट में 10 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *