सैमसंग की तरफ से एक खास स्मार्टवॉच

नई दिल्ली

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदते हैं, तो आपको मौजूदा वक्त की स्मार्टवॉच में स्मार्टफोन के सभी फीचर्स मिल जाएंगे।लेकिन स्मार्टवॉच के साथ दिक्कत यह होती है कि उसकी स्क्रीन छोटी होती है, जिससे वीडियो या मैसेज पढ़ने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में किसी वीडियो या फिर मैसेज देखने के लिए आज भी स्मार्टफोन, टीवी या फिर टैबलेट ही एक अच्छा ऑप्शन होता है। लेकिन Samsung एक ऐसी स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है, जिससे स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन जैसी बड़ी स्क्रीन बना पाएंगे। इसके लिए कोई दूसरी डिवाइस की जरूरत नहीं होगी।

सैमसंग ने फाइल किया खास फीचर
दरअसल सैमसंग की तरफ से स्मार्टवॉच के एक नए पेटेंट को फाइल किया गया है। यह पेटेंट अपने आप में एक खास तरह का पेटेंट है, क्योंकि इस स्मार्टवॉच पेटेंट में एक बिल्ड-इन प्रोजेक्टर दिया गया है। मतलब स्मार्टवॉच में प्रोजेक्टर फीचर ऑन करके पर आप अपनी स्मार्टवॉच की मदद से हाथ की हथेली या फिर किसी अन्य सरफेस पर एक बड़ी स्क्रीन को डिस्प्ले कर पाएंगे। सैमसंग ने नए पेटेंट को साउथ कोरिया में फाइल किया है, जिसमें गैलेक्सी स्मार्टवॉट की मेन स्क्रीन के बगल में एक मिरर फीचर दिया गया है। वॉच में प्रोजेक्टर के लिए कई लेंस और LED लाइट सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि अभी प्रोजेक्ट को अलग से खरीदना पड़ता है। लेकिन जब वॉच में प्रोजेक्टर मिलेगा, तो स्मार्टफोन, टैबलेट और मोबाइल की अहमियत कम हो जाएगी।

वॉच में मिलेगे कई कमाल के फीचर्स
सैमसंग की तरफ से प्रीमियम स्मार्टवॉच को पेश किया जाता रहा है। हाल ही में सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज को पेश किया है। इसमें कुछ कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने Natural Cycles के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत सैमसंग की तरफ सेएडवांस टेंपरेचर बेस्ट मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग कैपेसिटी को Galaxy Watch 5 सीरीज में दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *