रायपुर
इस वर्ष के अंत में सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व भगवत मान 5 मार्च को रायपुर आ रहे हैं।यह जानकारी आप के मीडिया प्रवक्ता पी के जैन ने सोशल मीडिया पर साझा की है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी चुनौती पेश करने और आप कार्यकतार्ओं में जोश व उत्साह का संचालन करने के लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान 5 मार्च को रायपुर आ रहे हैं। वे रायपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे और कार्यकतार्ओं से बातचीत करेंगे।