7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Gizmore Cloud स्मार्टवॉच लॉन्च

नई दिल्ली

Gizmore ने अपनी एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच Gizmore Cloud को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच प्रीमियम मेटल डिजाइन में आती है। साथ ही इसमें 1.85 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। साथ ही कई सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। वॉच में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। Gizmore cloud वॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

वॉच की कितनी है कीमत
Gizmore Cloud वॉच की इंट्रोडक्ट्री कीमत 1199 रुपये है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1,699 रुपये है। Gizmore Cloud स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से Flipkart से खरीद जा सकेगा। वॉच को 20 मई 2023 यानी आज से खरीदा जा सकेगा। गिजमोर क्लाउट स्मार्टवॉच चार कलर ऑप्शन ब्लैक स्ट्रैप, ब्लू स्ट्रैप और ब्लैक मेटल बॉडी और ब्राउन कलर स्ट्रैप में आती है। वॉच को रोज गोल्ड बॉडी में पेश किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
Gizmore Cloud स्मार्टवॉच में एक 1.85 इंच की HD IPS कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। वॉच में 500 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर की जाती है। वॉच मेटालिक केसिंग के साथ आती है। Gizmore Cloud एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। जिसमें शानदार म्यूजिक और कॉलिंग एक्सपीरिएंस मिलता है। यह वॉच IP67 वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आती है। इसमें मल्टीफंक्शन रोटेटिंग क्राउन और स्पिलिट स्क्रीन दी गई है। इसमें सेटिंग के जरिए स्मार्टफोन और नेविगेशन को कंट्रोल किया जा सकेगा। इस स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के तौर पर Alexa और Siri का इस्तेमाल किया गया है। वॉच में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। Gizmore Cloud वॉच में अनलिमिटेड वॉच फेस, कैलकुलेटर, मल्टी स्पोर्ट मोड दिया गया है। वॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, वूमेन हेल्थ मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *