आज इस एक राशि को मिलेगा रुका हुआ धन वापस, इन्हे हो सकता है बड़ा नुकसान

मेष- आज राजसत्ता पक्ष से लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी में विजय के संकेत हैं. पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा. आज आप अपनी अक्रामकता पर काबू रखें.

वृषभ- आज आपका भाग्यवश कोई काम बनेगा. ठीक समय है. आज मान-सम्मान का ध्यान रखें. आज प्रेम की स्थिति थोड़ी गड़बड़ है.

मिथुन- आज विपरीत परिस्थितियों से उबर जाएंगे. आज चोट-चपेट लग सकती है. आज किसी परेशानी में पड़ सकते हैं और अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं. आज प्रेम की मध्यम स्थिति है.

कर्क- आज स्थिति ठीक है. इसी के साथ चली आ परेशानियां दूर होने के संकेत हैं. आज साझेदारी में परेशानी हो सकती है. आज शादी ब्याह तय हो सकता है. पति पत्नी के अच्छे सम्बन्ध रहेंगे.

सिंह- आज शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. रहस्यों का ज्ञान होगा और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आज असमंजस की स्थिति बनी रहेगी और प्रेम नरम-गरम रहेगा.

कन्या- आज धन की स्थिति ठीक ठाक बनी रहेगी. आज भावुकता पर नियंत्रण रखने की जरूरत है और सोच समझकर निर्णय लें. आज अक्रामकता, छटपटाहट बनी रहेगी. किसी बात को सोचकर मन को परेशान रखेंगे.

तुला- आज धन का आवक बना रहेगा. स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है. आज आपके पास खर्च की अधिकता रहेगी. आज उलझनों में समय बीतेगा. अच्छी बात यह है कि दूरी नहीं रहेगी.

वृश्चिक- आज शासन सत्ता का सहयोग रहेगा और भाग्यवश कोई काम बनेगा. आज भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी सम्भव है और पराक्रम लाभ दिलाएगा. आज अक्रामकता पर काबू रखें. आज ठीक ठाक स्थिति है.

धनु- आज बहुत जल्दी सुधार होने वाला है और आने वाले दिन अच्छे होंगे. आज आपकी जुबान अनियंत्रित हो सकती है और रुपए-पैसे में रिस्क नहीं लेना चाहिए.

मकर- आज आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. आज जीवन के आर्थिक, सामाजिक और सांसारिक क्षेत्र में कद बढ़ेगा और रुपए-पैसे का आवक बनेगा. आज मन में निराशा का भाव रहेगा. आज प्रेमी-प्रेमिका के बीच बहुत समीपता रहेगी और रोजी रोटी में तरक्की होगी.

कुंभ- आज हिम्मत से काम लेंगे. आज मानसिक परेशानी झेलेंगे और खर्च की अधिकता और कर्ज से बचने के लिए परेशान रहेंगे. आज निर्णय लेने की क्षमता का हृास होगा. मध्यम समय चल रहा है.

मीन- आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी और मध्यम से बेहतर की ओर अग्रसर होंगे. आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *