आप सभी को बता दें कि आज बाल दिवस है. ऐसे में इस दिन को जवाहर लाल नेहरु के कारण मनाया जाता है. आपको बता दें कि जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 में हुआ था और 1930 और 1940 के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वहीं इसी कारण से हर साल जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया जाता है क्योंकि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे. आपको बता दें कि इस साल हम जवाहर लाल नेहरू की 130 जयंती मना रहे हैं. वहीं उस दौर में बच्चों में पंडित जवाहर लाल नेहरू खासे प्रिय थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. अब आज उनके जन्मदिन पर हम लेकर आए हैं उन्हें 10 सुनहरे विचार.
जवाहर लाल नेहरू के 10 सुनहरे विचार-
जो व्यक्ति भाग जाता है वह शांत बैठे व्यक्ति की तुलना में अधिक खतरे में पड़ जाता है.
* विफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं.
* हम वास्तविकता में क्या हैं वो और लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं उससे कहीं अधिक मायने रखता है.
* महान विचार और छोटे लोग कभी भी एक साथ नहीं रह सकते.
* जिसमें अज्ञानता है वो बदलाव से जरूर डरते हैं.
* सत्य हमेशा सत्य ही रहता हैं चाहे आप पसंद करें या ना करें.
* देश के लोगों की नागरिकता, देश की सेवा में निहित हैं.
* हर हमलावर देश यह दावा करता हैं कि वह अपनी रक्षा के लिए कार्य कर रहा हैं.
* संकट के समय हर छोटी चीज मायने रखती है.
* कार्य के प्रभावी होने के लिए उसे स्पष्ठ लक्ष्य की तरफ निर्देशित किया जाना चाहिए.