आज के समय में महिलाओं के बीच नेल एक्सटेंशन का फैशन काफी ट्रेंड कर रहा है। हर महिला शादी, पार्टी या किसी स्पेशल मौके पर नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं। लेकिन ये नेल एक्सटेंशन महिलाओं के सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। नेल एक्सटेंशन के दौरान यूज होने वाला ड्रायर आपके लिए खतरा बन सकता है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो की एक स्टडी के मुताबिक नेल एक्सटेंशन करने के दौरान यूज होने वाले ड्रायर में अल्ट्रावायलेट रे होती है जो कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करता है।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो के अध्ययन में पाया गया कि नेल एक्सटेंशन के दौरान जेल मैनीक्योर के लिए उपयोग होने वाला नेल पॉलिश ड्रायर कैंसर पैदा करने वाले सेल म्यूटेशन का कारण भी बन सकता है। इस ड्रायर से निकलने वाली यूवी रे का कैंसर के साथ गहरा संबंध होता है। इसके कारण स्किन कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इस स्टडी में ये भी ये बात भी सामने आई कि दुनिया भर के नेल सैलून में पाए जाने वाले यूवी नेल पॉलिश ड्रायर में कार्सिनोजेनिक प्रभाव भी हो सकता है।
नेचुरल शाइन हो जाती है कम
नेल एक्सटेंशन के समय ओरिजनल नेल्स को पूरी तरह से घिसा जाता है। इस कारण नाखून बेजान हो जाते हैं और इसके नाखून रूखे भी हो जाते हैं। इस कारण नाखूनों की नेचुरल साइन खत्म हो जाता है।
घर या ऑफिस का काम करने में परेशानी
नेल एक्सटेंशन के जरिए महिलाएं अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखाने की कोशिश करती हैं, लेकिन नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद महिलाओं को घर से लेकर ऑफिस का काम करने में काफ परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद आप कुछ भी काम करने में समर्थ नहीं रह जाती है।
नेल एक्सटेंशन का खर्चा
नेल एक्सटेंशन बहुत महंगा होता है। जिस कारण इसे करवाने के बाद आपको इसकी ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है। क्योंकि अगर आप इसकी केयर नहीं करेंगे तो ये जल्दी खराब हो जाता है। लेकिन अगर आप इसकी अच्छे से केयर करते हैं तो आपका नेल एक्सटेंशन 5 से 6 हफ्ते तक ही चल सकता है।