रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका…4 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

नई दिल्ली. रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. साउथ सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. साउथ सेंट्रल रेलवे ने इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिसमें 4103 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर है. अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और ITI में कोर्स किया हो. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतन आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है.

यह आयु सीमा 8 दिसंबर 2019 तक मानी गई है अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे वहीं SC/ST/महिला/PWD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. यह फीस रिफंडेबल है और यह सिर्फ ऑनलाइन ही भरी जा सकती है. बता दें, उम्मीदवारों को सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *