यूनीक डिजाइन वाला स्मार्टफोन पेश करने जा रही वनप्लस

नई दिल्ली

वनप्लस की तरफ से Nothing की टक्कर में एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया जा रहा है। जिसकी डिजाइन Nothing स्मार्टफोन से बेहद तगड़ी है। जहां Nothing स्मार्टफोन व्हाइट बैक लाइट सपोर्ट के साथ आता है। जबकि OnePlus के नए स्मार्टफोन में आपको कलर्ड लाइट देखने को मिलेंगी साथ ही लाइटिंग पैटर्न भी अलग होगा। वनप्लस की तरफ से इस माह की शुरुआत में OnePlus 11 को टीज किया था। इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की झलक नई दिल्ली के ग्लोबल प्रोडक्ट इवेंट में दिखाया था।

जल्द लॉन्च होगा OnePlus कॉन्सेप्ट फोन
हालांकि अब बार्सिलोना के मोबाइल इंडिया कांग्रेस (MWC) इवेंट में अपकमिंग OnePlus 11 को पेश किया गया। जहां स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ब्लू नियॉन लाइट को वेव फॉर्म में दिखाया गया। इसके कैमरा मॉड्यूल के चारो ओर LED लाइटिंग को देखा जा सकता है। इस पूरे सेटअप के साथ OnePlus 11 स्मार्टफोन काफी शानदार नजर आ रहा है। वनप्लस 11 के कॉन्सेप्ट में लाइटिंग को बोल्ड और फ्यूचरिस्टिग ग्लास डिजाइन में पेश किया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि OnePlus स्मार्टफोन की लाइटिंग को प्लैस के साथ सिंक्रोनाइज किया जाएगा या नहीं। साथ ही लाइटिंग को रिंगटोन के साथ कनेक्ट किया जा या नहीं। इसमें और नथिंग फोन के Glyph इंटरफेस के समानता देखी जा सकती है। बता दें जब अगले हफ्ते OnePlus concept स्मार्टफोन रिवील होगा, तो ज्यादा जानकारी मिलेगी।

nothing phone 1 को मिला अपडेट
वनप्लस से चुनौती मिलते देख Nothing की तरफ से अपने नथिंग फोन 1 में फाइनली एंड्रॉइड 13 अपडेट जारी कर दिया गया है। जो कि OS वर्जन नथिंग ओएस 1.5 के साथ लेयर्ड होगा। जिससे नथिंग स्मार्टफोन में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरिएं मिलेगा। इसके अलावा नथिंग Glyph रिंगटोन और नोटिफिकेशन साउंड में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही UI में भी अपडेट देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *