बीजापुर-बीजापुर जिले के थाना उसूर से जिला बल एवं केरिपु बल की संयुक्त पार्टी दिनांक 13.11.2019 को एरिया डॉमिनेशन, नक्सली आरोपियों एवं वारंटियों की पता तलाश में टेकमेटला की ओर रवाना हुये थे ।
सर्चिंग के दौरान टेकमेटला से नक्सली अपराध के फरार आरोपी दो स्थाई वारंटी माड़वी सन्ना उम्र 33 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, मुके उर्फ मुक्के पोडियाम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।पकड़े गये दोनो आरोपियों पर राजद्रोह, हत्या का प्रयास, लूट, आजगनी, बलवा एवं आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनिमय के तहत् मामला पंजीबद्ध है।दिनांक 14.11.2019 को थाना उसूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।