जिला-जनपद पंचायत चुनाव के आरक्षण में महिलाओं का दबदबा

रायपुर, जिला प्रशासन ने जिला पंचायत रायपुर के सदस्यों और जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के लिए क्षेत्रवार आरक्षण जारी कर दिया है। गुरुवार को लॉटरी निकालकर सीटें तय की गईं। अपर कलेक्टर पदमिनी भोई समेत जिला प्रशासन व जिला पंचायत के अधिकारियों ने लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की। इनमें जनपद पंचायतों में धरसींवा, तिल्दा, अभनपुर और आरंग में तीन सीटों पर महिलाएं और एक सीट को मुक्त किया गया है। इसी तरह से जिला पंचायत रायपुर के सदस्यों के लिए 16 निर्वाचन क्षेत्रों में नौ पर महिलाएं नेतृत्व करेंगी । इधर, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने गुरुवार की शाम कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की।

जिला पंचायत रायपुर के सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्रवार आरक्षण

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक व नाम आरक्षित वर्ग

एक) धरसींवा अनुसूचित जाति (महिला)

(दो) धरसींवा अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त)

(तीन) धरसींवा अनारक्षित (महिला)

(चार) धरसींवा/ तिल्दा अनारक्षित (मुक्त)

(पांच) तिल्दा अनारक्षित (महिला)

(छह) तिल्दा अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त)

(सात) तिल्दा अनारक्षित (मुक्त)

आठ) अभनपुर अनुसूचित जाति (मुक्त)

(नौ) अभनपुर अनारक्षित (मुक्त)

(दस) अभनपुर अनुसूचित जनजाति (महिला)

(ग्यारह) अभनपुर/ आरंग अनारक्षित(महिला)

बारह) आरंग अनुसूचित जाति (मुक्त)

(तेरह) आरंग अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

(चौदह) आरंग अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

(पंद्रह) आरंग अनारक्षित (महिला)

(सोलह) आरंग अनुसूचित जाति (महिला)

जिला रायपुर के जनपद अध्यक्षों का आरक्षण

जनपद पंचायत का नाम आरक्षित प्रवर्ग

धरसींवा अनुसूचित जाति (महिला)

तिल्दा अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अभनपुर अनाक्षित (महिला)

आरंग अनारक्षित (मुक्त)

लोकसभा चुनाव की तरह दिखाएं गंभीरता

कलेक्टर ने कहा है कि स्थानीय नगरीय निकाय का चुनाव भी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तरह ही बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न मतदान कराने के लिए इन चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य को गंभीरता, समर्पण और कर्मठता के साथ करें तथा आपसी समन्वय से समय से सभी कार्य सम्पादित करें।

नियमों का अध्ययन करेंगे अफसरः

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन भी किए गए है। अधिकारी-कर्मचारी इनका भली-भांति अध्ययन करें और उन्हें अच्छे से संपादित कराएं। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम और कोलाहल नियत्रंण अधिनियम के तहत समिति बनाने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *