प्यार के इस मौसम में डिज्नी+हॉटस्टार ने हाल ही में एक दमदार ट्रेलर के साथ अपने प्रशंसकों की पसंदीदा सीरीज-आशिकाना के तीसरे सीजन की घोषणा की. यश और चिक्की की जबर्दस्त केमेस्ट्री को अपराध और विश्वासघात और भी जबरदस्त बनाती है और प्यार ने उन दोनों को तब भी एक बनाये रखा था, जब वे एक-दूसरे से दूर थे. यह सीजन और भी बड़ा होने वाला है, क्योंकि दर्शक कर्म की वापसी और यश एवं चिक्की की जिंदगी में इसके प्रभाव को देखेंगे। क्या वे रहस्य को सुलझा पायेंगे और एक-दूसरे के पास लौटने का कोई रास्ता ढूंढ पायेंगे? जायन ईबाद खान और खुशी दुबे शो के दूसरे सीजन के साथ तिगुनी एनर्जी लेकर लौटे हैं।
उनके साथ ही इंद्रजीत मोदी, अनुराग व्यास, राघव तिवारी और गीता त्यागी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी इस सीरीज में प्रमुख किरदारों को निभाते नजर आयेंगे. गुल खान द्वारा निर्देशित और जेन के स्टूडियोज द्वारा निर्मित ह्यआशिकाना सीजन 3 को 27 फरवरी से सिर्फ डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जायेगा. यश और चिक्की अपने बीच की लड़ाईयों, बेवफाई और गतलफहमियों की वजह से टूट चुके हैं, तभी एक अप्रत्?याशित स्थिति में उनकी मुलाकात होती है और यहीं से उनकी जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है. एक नवजात शिशु उनकी जिंदगी में कदम रखता है और उनके सामने कई अनसुलझे सवाल रखता है. इससे उनकी जिंदगी में तूफान मच जाता है और यश एवं चिक्की दोनों ही इस हालात के लिये एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं. खुशी दुबे ऊर्फ चिक्की ने इस बारे में बात करते हुये कहा, यश और चिक्की हमेशा ही एक-दूसरे से उलझते रहे हैं और इससे बाहर आने का रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. तिगुने ऐक्शन, ड्रामा, ट्विस्ट और टनर््स के साथ दोनों का सामना एक अप्रत्याशित स्थिति से हुआ है, जहां पर एक बच्चा उनकी जिंदगी में कदम रखता है. चिक्?की हैरान है और सोच रही है कि अब आगे क्या होगा एवं इससे यश और उसकी जिंदगी कैसे हमेशा के लिये बदल जायेगी. बहरहाल, दिलचस्प बात यह है कि नये पहलुओं को समझने और यह जानने के लिये कि यह बच्चा उनकी जिंदगी में कैसे आता है, दर्शकों को यह सीजन देखना होगा.