धमतरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद पर भर्ती के लिए 28 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

धमतरी, 15 नवंबर 2019

एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए रिक्त 08 पद, मिनी कार्यकर्ता के एक और सात सहायिका की भर्ती के लिए आगामी 28 नवंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी नगरी से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता के लिए 12 वीं पास और सहायिका के लिए आठवीं पास स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी से ली जा सकती है तथा आवेदन कार्यालय में सीधे अथवा डाक के जरिए जमा किए जा सकेंगे।
आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुर, गोविन्दपुर, बिरगुड़ी केन्द्र क्रमांक 02, बुडरा, राजपुर 03, गोंदलानाला, पांवद्वार और छिंदभर्री में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र रायपारा में मिनी कार्यकर्ता के रिक्द पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र खड़पथरा, कमारपारा लिखमा, बाजार कुर्रीडीह, केन्द्र क्रमांक 02 सांकरा, चारगांव, गढ़डोंगरी माल और घुरावड़ केन्द्र क्रमांक 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *