बीजापुर-बीजापुर भाजपा द्वारा भूपेश सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में लाईवलिहूड के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।चुनाव के पहले भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के धान को 2500 सौ रुपये खरीदने का वादा किया था और बकाया बोनस देने की बात कही थी।अब कांग्रेस सरकार अपना वादा नहीं निभा रही है जिसको लेकर के आज भाजपा ने भूपेश सरकार को घेरा है।
भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि भूपेश सरकार चुनाव के पहले 2500 सौ रुपये क्विंटल में किसानों के धान खरीदी और बकाया बोनस देने का वादा किया था,लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब सरकार किसानों से किया वादा नहीं निभा रही है।किसानों के हक की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से लड़ती आरही है और आगे भी लड़ेगी।यदि भूपेश सरकार ने 2500 सौ रुपये धान और बकाया बोनस नहीं दिया तो आगे और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
वंही भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय लुंकड़ ने कहा कि किसानों के धान को 1 नवंबर से खरीदना था लेकिन भूपेश सरकार ने इसे एक महीना आगे बढ़ा दिया है,किसानों के साथ जो वादे किए थे वह नहीं निभा रही और किसानों और जनता के साथ छलावा कर रही है।नक्सल मामले में भी यह सरकार फेल रही है।हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर किसान के खाते में छह हजार देने की बात कहीं है।उन्होंने कर्ज माफी की बात कभी नहीं की है।
बीजापुर मंडल अध्यक्ष भुवन सिंह चौहान ने अपने भाषण मैं कहा कि सत्ता पाने कांग्रेस सरकार ने जनता से बड़े बड़े वादे किए थे,लेकिन सत्ता मैं आते ही सत्ता के नशे मैं भूपेश सरकार जनता से किये सारे वादे भूल चुकी है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शुखलाल पुजारी,घासीराम नाग,ओमकार तारम,तिरुपति कटला,नीता साह मंडावी ने भी अपने भाषण मैं कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताते राज्य की भूपेश सरकार को जम कर कोसते हुए कहा क्या भूपेश सरकार नरेंद्र मोदी जी से पूछ कर अपना घोषणा पत्र मैं धान का समर्थन मूल्य 2500 देने कहा था।कांग्रेस सिर्फ अपनी ओछी राजनीति के चलते नरेंद्र मोदी पर धान का समर्थन मूल्य नही देने का झूठा आरोप लगा रही है।सत्ता पाने भूपेश सरकार ने जितने भी लोक लुभावन वादे जनता से किये थे वो सारे वादे वो जल्द से जल्द पूरा करे।हल्ला बोल कार्यक्रम मे जिले भर से भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।