कोरिया : पिछले कुछ वर्षों से भाजपा शासन में चल रहे ग्रामीणों के साथ हो रही परेसानी एवं बैंकों में नगद वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई कड़ी कार्यवाही।
विधायक बनने के पश्चात, अक्सर यह समस्या ग्रामीणों के द्वारा उन तक भेजी जा रही थी कि दूरदराज से आ रहे ग्रामीणों को बड़ा बाजार सहकारी बैंक में पैसे के वितरण प्रणाली एवं कर्जमाफी से संबंधित कई मुद्दों पर किसानों और ग्रामीणों के साथ मु देखी और लापरवाही बरती जा रही है, कमीशन लेकर पैसा वितरण किया जा रहा था, चेक बुक देने में विलंब एटीएम संबंधी समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसकी शिकायत करते हुए विधायक जी ने मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया था। सीएम ने समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निराकरण कर सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में उस अधिकारी को सस्पेंड करने का निर्णय लिया ।
इसके लिए विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है। निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार में किसी भी गलत कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को माफ नही किया जाएगा और अच्छे कार्य करने वालों को सम्मान भी दिया जाएगा . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा बैंक में सारी व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के भी निर्देश दिए गए।