मुंबई
मुंबई में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां बस और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर में टेंपो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। बस में बैठे यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा किस वजह से हुआ है। वकोल के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज शिंदे ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हादसे की जो तस्वीर सामने आई है उसमे देका जा सकता है कि टेंपो डिवाइडर से टकरा गया है, जबकि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।