रायपुर
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान कल रायपुर में सभा लेंगे। इससे पहले तैयारी को अंतिम रुप देने दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और विधायक संजीव झा आज रायपुर पहुंचे। रविवार की दोपहर में जोरा में आमसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने केजरीवाल को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।
आम आदमी पार्टी (आप) छत्तीसगढ़ के नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल और मान पांच मार्च को राजधानी पहुंचेंगे और दोपहर दो बजे प्रेस से रू-ब-रू होगी। दोनों नेता रायपुर के जोरा ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यकतार्ओं में 2023 की चुनावी तैयारी पर रणनीति तय करेंगे।