मध्य प्रदेश के लोकप्रिय जनप्रिय मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश जनाभियान परिषद के आध्यक्ष शिवराज सिंह चोहान जी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं एव मध्य प्रदेश जनाभियान परिषद नवाकुर संस्था सेक्टर खरो के सदस्यो अटल भू जल योजना के सदस्यो ने मिलकर मुख्यमंत्री जी के इच्छा अनुसार सेवा दिवस के रुप मे व्रक्षा रोपण कर संगोष्ठी आयोजित कर जन्मदिन कार्यक्रम मनाया जिसमे मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के वारे मे जानकारी दी ग ई व समिति प्रमुख भाजपा आईटीसेल जिला सह सहयोजक ह्रदेश सेन ने बताया गया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेणा के लिए प्रतिदिन एक व्रक्षा लगाया जाता है। हम सबको मिलकर लगातार व्रक्षा रोपण करना है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतथि सरपंच प्रतिनिधि मथुरा प्रसाद चोवे ने युवाओं से आवाहन किया की हम सबको मिलकर सरकार की योजनाओ को आम जन तक पहुचाने मे सब साथ दे व जागरुकता अभियान के रुप मार्च मे चालू हो रहे लाडली बहना योजनाओं के फार्म भरवाने मे सभी समाज सेवी सहयोग करे कार्यक्रम के विशिष्ट अतथि भाजपा के वरिष्ट नेता हेमंत तिवारी ने सरकार की उपलब्धि बताई जन्मदिन के इस कार्यक्रम मे संदीप खरे, देविन्द निरंजन,जशविन्द पटेल, बाबी योगी ,शनी योगी ,कपलू योगी ,सुरेश तिवारी,कमलेश साहू सहित सभी उपस्थित रहे।